/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/22/01-1613978831.jpg)
पाकिस्तान की कैबिनेट ने भारत से कपास और चावल के आयात के ECC के फैसले को फिलहाल होल्ड कर दिया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान की इकोनॉमी से संबंधित निर्णय लेने वाली शीर्ष निकाय ने बुधवार को भारत से चीनी व कपास के आयात को अपनी मंजूरी दे दी थी।
हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को फिलहाल होल्ड करने का निर्णय किया गया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय स्तर पर मांग और कीमतों में कमी लाने के लिए पाकिस्तान के इकोनॉमिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को आयात को लेकर अपनी हरी झंडी दे दी थी।
इस फैसले को दो परमाणु-सशस्त्र संपन्न पड़ोसी देशों के बीच बंद पड़े व्यापार को फिर से चालू करने की दिशा में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |