पाकिस्तान एक बार फिर से भारत के लिए बुरा पड़ोसी साबित हुआ है।  पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से यूएई के शारजाह तक फ्लाइट (Pakistan has refused to allow its airspace to be used for flights from Srinagar in Jammu and Kashmir to Sharjah in the UAE) के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने देने से इनकार कर दिया है।  इसका सीधा अर्थ है कि अब श्रीनगर से उडऩे वाले विमानों को उदयपुर, अहमदाबाद और ओमान होते हुए शारजाह जाना होगा, जो कि न सिर्फ ज्यादा समय लेगा बल्कि इसके लिए यात्रियों को ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। 

पाकिस्तान ने अक्टूबर में शुरू हुई श्रीनगर-शारजाह विमान सेवा (Srinagar-Sharjah flight service) के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है।  पाकिस्तान के इस फैसले की वजह से अब श्रीनगर से शारजाह के लिए जाने वाले विमान को एक घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा, साथ ही इसका किराया भी बढ़ जाएगा। 

पाकिस्तान के इस फैसले की जानकारी संबंधित मंत्रालयों को मिल गई है।  फिलहाल नागरिक उड्डयन, विदेश और गृह मंत्रालय इसको देख रहे हैं।  पाकिस्तान के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट किया, पाकिस्तान ने साल 2009-10 में भी ठीक ऐसा ही किया था, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की श्रीनगर से दुबई जाने वाली उड़ान के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करने दिया था।  मुझे उम्मीद थी कि गो फस्र्ट के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से उडऩे की अनुमति दी जा रही है।  यह दोनों देशों के ठंडे पड़े रिश्तों के लिए अच्छा संकेत था, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। 

23 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-श्रीनगर दौरे के वक्त इस हवाई सेवा की शुरुआत की थी।  हालांकि, उस समय पाकिस्तान ने यह कहकर विवाद बढ़ाया कि उसके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से पहले भारत ने पाकिस्तानी प्रशासन से इजाजत नहीं ली।  हालांकि, इसके बावजूद विमान का संचालन चालू था।