पाकिस्तान में महंगाई इन दिनों चरम पर पहुंच रही है। लोग बढ़ती कीमतों से त्रस्त हैंं। इस बीच पाकिस्तान के एक मंत्री ने महंगाई से बचने के लिए रोटियां कम खाने की अजीबो गरीब सलाह दे दी है। पाकिस्तान के संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर (ali amin gandapur) ने पाकिस्तान के लोगों को कहा कि वे चाय में चीनी कम डालें और रोटियां कम खाएं। यह अजीब मशविरा अब लोगों के बीच चर्चा का सबब बन गया है। लोग मंत्री की इस बेतुकी बात का जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। मंत्री अली ने यह बयान पाक कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एक सभा में बोलते हुए दिया।

पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के संघीय मंत्री ने पाकिस्तान में महंगाई पर होने वाली बहस पर टिप्पणी करते हुए सवाल किया कि यदि मैं चाय में चीनी के सौ दाने डालता हूं और नौ दाने कम डाल दूं, तो क्या वह कम मीठी हो जाएगी? वे यहीं पर नहीं रूके और आगे कहा कि क्या हम अपने देश के लिए, अपनी आत्मनिर्भरता के लिए इतनी सी कुर्बानी भी नहीं दे सकते? अगर मैं रोटी के सौ निवाले खाता हूं तो उसमे क्या नौ निवाले कम नहीं कर सकता हूं?

मंत्री के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हो रही है। पाकिस्तान में यह नया वाकिया नहीं है। हाल ही में नेशनल असेंबली के सदस्य रियाज फतयाना (Riyaz Fatayana) ने भी ऐसी ही सलाह दी थी। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी पाकिस्तान की जनता से कम रोटी खाने की बात कह चुके हैं।