अब पाकिस्‍तान पर भी कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर टूटा है। कोरोना का यह वेरियंट अब तक दुनिया के 50 से देशों में फैल चुका है। पाकिस्‍तान में पहला ओमिक्रॉन वैरिएंट का केस सिंध प्रांत में सामने आया है। जिस व्‍यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है, उसने वैक्‍सीन नहीं लगवाया था।

अब कराची के एक अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस संक्रमित शख्‍स ने विदेश की यात्रा की थी, हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि वह कहां गया था, इस मामले में कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है।

कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सबसे पहला मामला पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में ही मिला था. 26 नवम्‍बर को इस वैरिएंट को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न', घोषित किया था। इस वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि ये डेल्‍टा वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैलता है।

हालांकि इसमें अब तक जो लक्षण देखे गए हैं। वे काफी मामूली है। WHO की चीफ साइंटिस्‍ट डॉ सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने बताया था कि दक्षिण अफ्रीका में भी शुरुआत में कॉलेजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस सामने आए थे। जिसकी पुष्टि जीनोम सीक्‍वेसिंग के द्वारा हुई। हालांकि ये अभी जांच का विषय है कि यह वायरस दक्षिण अफ्रीका में ही पैदा हुआ या ये बाहर से आया था। स्‍वामीनाथन ने ये भी बताया था कि अब तक के जितने केस मिले हैं, उसमें लोगों को ज्‍यादा  दिक्‍कत नहीं हुई है। कुछ केस जो दक्षिण अफ्रीका में मिले थे, उनमें से कुछ लोग ऐसे भी थे जिनको वैक्‍सीन लगा हुआ था।

हालांकि, WHO के यूरोप ऑफिस ने 7 दिसंबर को बताया था  कि 5 से 14 साल के बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। WHO यूरोप के रीजनल डायरेक्टर डॉ. हैंस क्लूज ने कहा कहा यूरोप के कई देशों में बच्चों में इंफेक्‍शन के मामले दो से तीन गुना बढ़ गए हैं।