/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/07/dailynews-1631003546.jpg)
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में सबको हिस्सा मिला, लेकिन मुसलमानों को उनका हक नहीं मिला, जिससे सेकुलरिज्म के नाम पर मुसलमान ठगे जा रहे हैं। ओवैसी ने जिला मुख्यालय से करीब चालिस किलोमीटर दूर रुदौली के रसूलाबाद चौराहा पर मंगलवार को एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबको हिस्सा मिला लेकिन मुसलमानों को उनका हक उन्हें नहीं मिला। यहां सेकुलरिज्म के नाम पर मुसलमान ठगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारा संगठन मजबूत है और हमारी पहली कोशिश है कि इस बड़े प्रदेश से हमारी मुस्लिम लीडरशिप की शुरुआत हो। उन्होंने कहा कि आज जो लाचार मुसलमान हैं यूपी में उनको हिस्सा दिलाने के लिये मैं आगे का कार्य कर रहा हूं। रुदौली में हमें मजलिस का विधायक बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हम पर वोट कटवे का आरोप लगता है, लेकिन कोई यहां के मुस्लिम नेताओं का नाम नहीं लेता।
ओवैसी ने रुदौली के ओवर ब्रिज के बारे में कहा कि अगर बाबा से पूछेंगे ये क्यों नहीं बना तो बाबा कहेंगे नाम बदल दो उसका रुदौली में कम्युनिटी सेंटर के हालात खराब है। पाइप लाइन के लिए रोड खुदे पड़े है, लेकिन बाबा नाम बदलने पर ही जुटे रहते है। ओवैसी ने पूछा क्या फिरोजाबाद में जो बच्चे बुखार से मरे है नाम बदलने से वापस आ जाएंगे। अखिलेश पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हमेशा मुस्लिमो को डराने की बात की। सपा को यादवों की पार्टी बताते हुए कहा कि सपा से मुस्लिम उम्मीदवार हारा और भाजपा का यादव उम्मीदवार जीता। ऐसा क्यों बिहार में हमने पांच विधायक जितवाये । हमें कामयाबी मिली देश की पार्टियां मुस्लिम लीडरशिप डेवलेप नहीं होने देना चाहती।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को हुई घटना को सारी दुनिया ने देखा क्या हुआ। आज सेकुलर पार्टियां उसका जिक्र करने से डरती हैं। डरा-डरा कर वोट लेते रहे है हमको डराया जाएगा भाजपा से योगी से मोदी से लेकिन हम बीजेपी को ही हराने आये है। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि कोविड में लोगो की जाने गयी। ऑक्सीजन की कमी से लोग मारे गए। नदी किनारे लाशें दफन हुई, जिन्हें कुत्तों ने नौचा। सपा पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि 19 फीसदी मुसलमान है और नौ फीसदी यादव है लेकिन सीएम आपका ही बनेगा और हमे चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश और मायावती से कोई बात होगी तो बराबरी की होगी ।
उन्होंने तालिबान को बैन वालों से सवाल करते हुए कहा कि रुदौली में कोई स्कूल नहीं है, क्या हमारे बच्चे और बेटियों को पढऩ़ा नहीं है। अफगानिस्तान की बेटियों की फिक्र है रुदौली की बेटियों की पढ़ाई की फिक्र नहीं । उन्होंने कहा कि योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में कितने हेल्थ सेंटर बने, रुदौली में बाबा से पूछो तो कहेंगे ओवैसी फिरका परस्त बात कर रहा है। यहां बच्चे कुपोषण का शिकार है। पोस्टर में फैजाबाद शब्द को लेकर हुए विवाद पर ओवैसी ने कहा कि अयोध्या भी भारत में है फैजाबाद भी भारत में है । फैजाबाद नाम से सरकार को जलन क्यों है । यहां तो अशफाक उल्ला खान को फांसी दी गयी। अशफाक उल्ला खान और राम प्रसाद बिस्मिल की दोस्ती कैसी थी समझिए। मंदिर पर हमला करने आये लोगों पर अशफाक उल्लाह गोली चलाने को तैयार थे। ब्राह्मणों की सियासत के क्रम में ओवैसी ने भी रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान की दोषी का जिक्र करते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता का उदाहरण दिया। राम प्रसाद बिस्मिल को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल कहकर संबोंधित किया और ओवैसी ने कहा कि हम कश्मीर गए तो अयोध्या भी जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |