गर्मीयों के मौसम में त्वदचा दिनभर धूप, प्रदूषण और यूवी किरणों के कहर झेलती है। बाल झड़ना और सफेद होना जैसे एक तरह से अनिवार्य हो गया है। स्किन और बालों की केयर हर कोई बहुत ही सहजता से करता है। दिन में पूरी बॉडी काम करती है और रात में रिलेक्स करती है। इसी में रात ही एक ऐसा समय होता है जब हमारी स्किन खुद के डैमेज को रिपेयर और रिजुवनेट कर नए सेल्स  बनाती है।


ध्यान रहें कि नाइट स्किन केयर बहुत ही जरूरी होता है। स्किन ज्यारदा मॉश्चबराइज्डम, हेल्दी  और डैमेज फ्री रखने के लिए नाइट केयर करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कुछ ओवरनाइट ब्यूहटी हैक्स  आप अपने बालों और स्किन पर आसानी से अप्ला ई कर सकते हैं और इन्हेंै कई गुना तेजी से हेल्दीे और ब्यूलटीफुल बना सकते हैं। ग्लो‍इंग स्किन के लिए एक कटोरी में 4 चम्महच एलोवेरा जेल, एसेंशियल ऑयल, आधा चम्मअच हल्दील पाउडर मिलाएं और अच्छीट तरह से मिक्सए करें और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन ग्लो  करती है।


चेहरे पर कील मुंहासे की समस्याल

चेहरे पर कील मुंहासे की समस्याय होने आम बात है। इसके लिए एक कटोरी में 4 चम्मरच एलोवेरा जेल लें और इसमें टी ट्री ऑयल की 2 से 3 बूंद डालें और अच्छीट तरह मिलाएं और रात में सोने से पहले अच्छीर तरह से चेहरा साफ करें और मुंहासे वाली जगह पर इसे लगाएं। सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से कील और दाग दोनों खत्म हो जाते हैं।