मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए अब भारतीय सेना ने भी मदद के अपने हाथ आगे बढ़ा दिए है, सेना के अधिकारियों ने कहा कि एमपी सरकार को जो भी संभव मदद होगी वे करेगें, कोरोना संक्रमितों को भरती करने के लिए सेना के अस्पतालों का उपयोग किया जा सकेगा।

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सेना के सहयोग की अपील की थी, इसके बाद मध्यप्रदेश में स्थित सेना के अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए खोल दी जाएगी। सेना के अधिकारियों ने सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हे हर संभव मदद देने की बात कही, सेना के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में 150, सागर में 40, जबलपुर में 100 व ग्वालियर में 40 बिस्तरों की व्यवस्था भारतीय सेना ने की है, इसके अलावा स्वास्थ्य व्यवस्था, मरीजों की देखभाल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ तभी उपलब्ध कराने की बात कही। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि संकट के समय पर सेना का साथ मध्यप्रदेश सरकार के साथ रहेगा, हर संभव मदद की जाएगी, सैन्य अधिकारियों से चर्चा के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि यह एक तरह का युद्ध ही है सेना के साथ मिलकर हम कोरोना को परास्त कर विजय हासिल करेगें।