/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/22/oppo-a33-price-discount-offer-1640156324.jpeg)
Flipkart पर कई ऐसे ऑफर्स हैं जो बेहद सस्ते में प्रोडक्ट दिला सकते हैं। इन ऑफर्स के जरिए आप काफी बचत कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसा ही ऑफर बता रहे हैं जो Oppo के 4G स्मार्टफोन Oppo A33 पर है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपये लेकिन इसें आप 1,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।
Oppo A33 की वास्तविक कीमत 12,990 रुपये है। इसे 19 फीसद डिस्काउंट के साथ 10,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Flipkart Axis Bank बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही अगर आप इसे हर महीने किश्त देकर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए न्यूनतम 364 रुपये का चार्ज हर माह देना होगा। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 9,950 रुपये तक का ऑफ मिल जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यूजर्स को यह फोन मात्र 540 रुपये में मिल सकता है। बता दें कि फोन की एक्सचेंज वैल्यू फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।
Oppo A33 फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर होगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर से लैस होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |