पुलिस कई बार अजीबोगरीब केस में बहुत ही बुरे तरीके से फंस जाती है। जिसका कोई समाधआन नहीं होता है लेकिन फिर भी केस फाइय किया जाता है। इसी तरह से एक महीला की जिद्द से मैक्सिको पुलिस परेशान हो गई है। जैसे कि हम जानते हैं कि पड़ोसियों में झगड़े आम बात है। इसी तरह से मैक्सिको में अजीब बात को लेकर दो पड़ोसियों में जंग की तलावरें उठ गई है।

महिलाओं की इस लड़ाई ने पुलिस ने अपना सिर पकड़ लिया है। उनको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस मसले को कैसे सुलझाया जाए। अधिकारियों ने दोनों महिलाओं से बातचीत के जरिए विवाद का हल निकालने की अपील की है। बता दें कि मामला यह है कि मैक्सिको के दक्षिणपूर्वी राज्य क्विंटाना रू निवासी 42 वर्षीय युवित्जा ने पुलिस से मांग की है कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला को गिरफ्तार किया जाए।
युवित्जा का कहना है कि पड़ोसी जानबूझकर अपने अंडरगारमेंट्स बगीचे में सुखाती है, ताकि उसके पति को अपने जाल में फंसा सके। महिला ने कहा कि पड़ोसी उसके पति पर डोरे डालती है और अपने अंडरगारमेंट्स दिखाकर उसे आकर्षित करना चाहती है। कई बार समझाया, लेकिन नहीं मानी।


पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि युवित्जा को कैसे समझाया जाए कि उनकी पड़ोसी खुले में अंडरगारमेंट्स सुखाकर कोई अपराध नहीं कर रही है। एक अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में कोई अपराध नहीं हुआ है, इसलिए पुलिस कोई शिकायत दर्ज नहीं कर सकती है। बेहतर होगा कि पड़ोसी आपस में बैठकर इसका हल तलाशें’।