ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर लेपटॉप, कम्प्यूटर और स्मार्टफोन के सामने घंटों बिताने का असर बच्चों की नजर पर पड़ रहा है। एक शोध में सामने आया है कि इससे बच्चों की आंखें प्रभावित हो रही है। हांगकांग में छह से आठ वर्ष के बच्चों पर हुए शोध में पता चला है कि महामारी के दौर में ऑनलाइन क्लासेज और ऑनलाइन गेम्स के चलते बच्चों की दूर की नजर कमजोर हो गई है। इसे मायोपिया कहते हैं। मायोपिया में बच्चे या व्यक्ति को दूर की चीज धुंधली दिखती है।

इस शोध में 1793 बच्चों को शामिल किया गया। इन बच्चों की नजर और स्वभाव पर हुए असर का अध्ययन किया गया था। शोधकर्ताओं ने पाया कि शोध में शामिल 19 फीसदी बच्चों में नजर संबंधी तकलीफ का पता चला है। यह शोध ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑप्थैलमोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं का कहना है कि महामारी के कारण घरों में कैद बच्चों का बाहर खेलना कूदना बंद हो गया है। ऐसी स्थिति में लैपटॉप, मोबाइल, आईपैड और दूसरे गैजेट्स ही उनकी दुनिया बनकर रह गए हैं।