SBI योनो एप डाउनलोड करने वालों को जरा सावधान होने की जरूरत है। हाल ही में एक मह‍िला ऑनलाइन बैंक अकाउंट धोखाधड़ी की शिकार हुई। इसने फ्लिपकार्ट से एक मोबाइल खरीदा था जो कि खराब निकला। इसके बाद इसने मोबाइल को वापस क‍िया और बैलेंस चेक करने के लिए एसबीआई योनो एप पर लॉग इन किया। लेकिन इसका मोबाइल नंबर ही हैक हो गया।

फिर क्या था बैंक अकाउंट (bank account) से क‍िश्तों में 1 लाख 80 हजार रुपये गायब हो गए। चंदननगर कमिश्नरेट के साइबर क्राइम विभाग (cyber crime department) में केस दर्ज मामले की तफ्तीश शुरू की। यह मामला पश्च‍िम बंगाल के हुगली ज‍िले का है।

हुगली के भद्रेश्वर थाना इलाके में चापदानी की रहने वाली कंचन जयसवाल ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping fraud) के माध्यम से फ्लिपकार्ट से एक मोबाइल फोन 15 हजार रुपये में खरीदा था। लेकिन मोबाइल फोन की डिलीवरी पर मोबाइल फोन खराब निकला सिको उन्होंने वापस कर दिया।

उसके बाद कंचन ने मोबाइल फोन को वापस लेने के लिए फ्लिपकार्ट (flipkart) में रिक्वेस्ट की और उनका मोबाइल फोन वापस भी लिया गया। जब मोबाइल फोन की कीमत वापसी की रकम को चेक करने के लिए उन्होंने एसबीआई योनो एप डाउनलोड किया तो देखते ही देखते पहले 40 हजार उसके बाद एक-एक करके कुल मिलाकर एक लाख 80 हजार रुपये उसके बैंक के अकाउंट से गायब हो गए।