/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/05/OnePlus-Nord-2-5G-1638691585.jpg)
अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो शानदार मौका है। OnePlus Nord 2 5G भारत में बंपर डिस्काउंट के साथ बिक रहा है। 30 हजार रुपये कीमत वाले वनप्लस नॉर्ड 2 को आप मात्र 11 हजार रुपये में खरीद सकते है।
ये है ऑफर
- ICICI कार्ड यूजर OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन पर 2000 रुपये और Nord 2 Pac Mac Edition पर 3000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। ये बैंक ऑफर अमेजन और वनप्लस की ऑफिशियल साइट दोनों जगह उपलब्ध है।
- अमेज़न इंडिया से यदि आप OnePlus Nord 2 खरीदते हैं तो 16,900 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं, Pac Mac Edition पर 14,900 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाया जा सकता है। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
- OnePlus Nord 2 की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है, जो इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत है। लेकिन अमेजन ऑफर Nord 2 के 8GB+128GB वेरिएंट (कीमत 29,999 रुपये) और 12GB+256GB (कीमत 34,999 रुपये) वेरिएंट समेत Pac Mac Edition के एकमात्र 12GB+256GB वेरिएंट (कीमत 37,999 रुपए) पर मिल रहा है।
- मान लीजिए कि आपको Nord 2 के 8GB+128GB वेरिएंट पर बैंक ऑफर समेत पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाता है, तो आप इस फोन को मात्र 11,099 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि Pac Mac Edition पर पूरे एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर का लाभ मिल जाता है, तो आप इस फोन को मात्र 20,099 रुपये में अपना बना सकते हैं।
- यह ऑफर अमेजन पर लाइव है और 31 दिसंबर तक इसका लाभ उठाया जा सकता है। याद करने के लिए, OnePlus Nord 2 5G को भारत में जुलाई में किया गया था।
- वनप्लस नॉर्ड 2 तीन मेमोरी-स्टोरेज वेरिएंट - 6GB+128GB, 8GB+128GB और 12GB+256GB में उपलब्ध है। 6GB रैम वेरिएंट OnePlus.in के लिए एक्सक्लूसिव है, जबकि 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि आईसीआईसीआई कार्ड ऑफ़र अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं है।
OnePlus Nord 2 5G के खास फीचर्स
- Nord 2 5G में 6.43-इंच FHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। डिस्प्ले पैनल में टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल नॉच है। हैंडसेट को पावर देने के लिए फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 एआई प्रोसेसर है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। यह एक इंटीग्रेटेड माली G77 GPU के साथ आता है। हैंडसेट LPDDR4X रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड OxygenOS 11.3.1 पर काम करता है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। फोन में 50MP IMX766 प्राइमरी सेंसर, 2MP मोनो सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए, नॉर्ड 2 में 32MP का शूटर दिया गया है।
- फोन 4500mAh बैटरी और WARP चार्ज 65 से लैस है। नॉर्ड 2 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला पहला नॉर्ड सीरीज हैंडसेट है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले स्कैनर और एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2, NFC और GPS शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |