पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए छह मई को अहमदाबाद से हावड़ा के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से रिजर्व रहेगी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने बताया कि ट्रेन नंबर 09427 अहमदाबाद-हावड़ा वनवे सुपरफास्ट स्पेशल: ट्रेन नंबर 09427 अहमदाबाद - हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 06 मई गुरुवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे अहमदाबाद से चलकर शुक्रवार को रात्रि नौ बजे हावड़ा पहुंचेगी। 

मार्ग में यह ट्रेन वडोदरा,सूरत, नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला जंक्शन, वडनेरा, वर्धा जंक्शन, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, टाटानगर और खडग़पुर स्टेशनों पर ठहरेगी। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी तथा ट्रेन का यात्री आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों से तथा आईआरसीटीसी वेबसाइट से पांच मई से प्रारंभ होगा। 

यात्रीगण ट्रेन की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनके आगमन और प्रस्थान की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग,यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।