आपने यह तो हमेशा सुना होगा या देखा होगा की इस घर में कोई बच्चा पैदा नही हुआ लेकिन आज हम आपको बतायेगे एक ऐसा गांव जहां आज तक किसी बच्चे ने जन्म नहीं लिया, बताया जाता है की इस गांव में 50 साल से कोई भी चाचा, मामा , भाई बहन नही बन पाया है।


रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है की गांव का नाम राजगढ़ का सांका जागीर है, जो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल 70 किलोमीटर की दूरी पर है, बताया जा रहा है की यहां पर 50 सालों से किसी बच्चे ने जन्म नहीं लिया है।


अब आप हेरान होंगे की इस सुब के बीचे क्या वजह हो सकती है तो इस गांव के लोगों का मानना है कि अगर गांव की सीमा के अंदर बच्चा पैदा होगा तो उसकी जान चली जाएगी या फिर वो अपंग पैदा होता है, इस डर की वजह से गांव वालों ने गांव की सीमा के बाहर एक कमरा बनवा रखा है। जिस भी महिला को लेबरपेन शुरू हो जाता है उसका प्रसव उस कमरे में किया जाता है।