जीआरपी ने अवैध सामानों की तस्करी को रोकने के लिए तलाशी अभियान चलाया है। जिसके द्वारा जीआरपी के जवान कई तरह की अवैध चीजों को जब्त करते हैं और तस्करी करने से रोकते हैं। इसी अभियान के तहत कामाख्या रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के जवानों ने अपराह्न करीब तीन बजे नियमित तलाशी के दौरान एक यात्री के पास से लाखों रुपए बरामद किए।

अधिकारी के ने बताया कि यात्री के पास से चार लाख 40 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई है। अपराधी की पहचान संजीव लायक के रूप में हुई है,जो कि बंगाल के बांकुरा जिले का रहने वाला है। यात्री कामाख्या रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़-चेन्नई एक्सप्रेस के इंतजार में खड़ा था। प्रारंभिक पूछताछ में वह नकदी के संदर्भ में पर्याप्त दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा।

जिसके बाद उसे आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी के अधिकारियों ने 38 लाख रुपयों की नकदी सहित आधा किलो सोना बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि ये अवैध तरीके से गुवाहाटी के रास्ते से बाहरी राज्यों में ले जाया जा रहा था।

इस सिलसिले में रेलवे के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार दास ने बताया कि करीब 11:45 बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. चार पर गश्त लगा रहे जीआरपी थाना प्रभारी रंजीत दास के नेतृत्व में एक यात्री के पास मौजूद सामान की तलाशी ली गई तो उसके बैग में दो हजार के 19 बंडल नकदी बरामद किए गए। पुलिस ने इस संदर्भ में केरल के मनोज फ्रांसीस (39) को हिरासत में लिया।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि नलबाड़ी में एक लाख का अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। नलबाड़ी पुलिस ने ड्रग्स और अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज कर रखा है। इसी अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 पर एक लाख रुपए से भी अधिक मूल्य की अफिम बरामद किया।