दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (General Rawat death) और 11 जवानों की शहादत पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट (objectionable post) करने के मामले में मध्यप्रदेश की खंडवा पुलिस (Khandwa Police) ने एक युवक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह (SP Vivek Singh) ने बताया कि पंधाना थाने में दुर्गेश वास्कले (Durgesh Vaskale) नाम के युवक के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी व 11 अन्य जवानों के निधन को लेकर जब पूरा देश शोक संतप्त था तब पंधाना तहसील के ग्राम खोदरी निवासी दुर्गेश वास्कले ने सोशल मीडिया पर बेहद आपत्तिजनक एक टिप्पणी की थी। 

आरोपी युवक स्थानीय आदिवासी संगठन जयस से संबद्ध बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय भारतीय जनता पार्टी विधायक राम दांगोरे (MLA Ram Dangore) की लिखित शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। विधायक ने युवक के इस कृत्य को देशद्रोह की श्रेणी में बताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने सामाजिक सौहाद्र्र बिगाड़ने के आरोप में धारा 153 ए और बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।