माफिया डॉन से सांसद बने अतीक अहमद की हत्या करने वाले तीनों शूटरों से पूछताछ जारी है। इस दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की खबर है। ऐसा कहा जा रहा है कि सनी सिंह ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि वह किसी के लिए काम नहीं करता है। वह खुद को 'डॉन' बता रहा है। 

बता दें कि शनिवार रात अतीक और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य से शुरुआती दौर की पूछताछ चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनी ने पुलिस से कहा कि वह खुद एक डॉन है और उसका कोई आका नहीं है। हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है। 

यह भी पढ़े: संबंधों को मजबूत करने के लिए साइबर सुरक्षा में सहयोग करेंगे भारत-अमेरिका

ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों ही हमलावर इस कांड के जरिए नाम कमाने की बात कर रहे थे। ऐसी जानकारी कि अतीक और अशरफ की हत्या में जिस जिगाना बंदूक का इस्तेमाल हुआ था वह तुर्की में बना हुआ था। भारत में यह पिस्टल प्रतिबंधित है और तीनों युवाओं के पास इसका होना पुलिस को भी हैरान कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस से पूछताछ में अरुण ने बताया कि उसे जानकारी नहीं थी कि वह इतना महंगा हथियार है। रिपोर्ट के अनुसार इस पिस्टल की कीमत करीब 5 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े : एडल्ट मैगजीन में छपी महिला मंत्री की बोल्ड तस्वीर, 3 घंटे में हुई रिकॉर्ड 1 लाख कॉपी की बिक्री

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों शूटरों को हथियार और आईडी कार्ड गोगी गैंग के द्वारा दिए गए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने हमालवरों के करीबियों की भी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही अतीक की हत्या में शामिल तीनों हमलावरों के बीच कनेक्शन भी पुलिस तलाश रही है। क्योंकि अरुण उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है। सनी हमीरपुर और लवलेश बांदा से आता है। ये तीनों 13 अप्रैल को प्रयागराज के एक होटल में मिले थे। जबकि 15 अप्रैल की रात तीनों ने माफिया ब्रदर्स को निशाना बनाया।