/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/02/aiudf-chief-1617361631.jpg)
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने जनंसख्या वृद्धि पर अजीबोगरीब बयान देकर फंस गए हैं और एक तरह से मजाक का पात्र बन गए हैं। देश में जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है। इसको काबू करने के लिए सरकार कई तरह की काम कर रही है लेकिन विफल रहे हैं। इसी कड़ी में AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल से जब सवाल किया तो उन्होंने बहुत ही अजीब सा जवाब दिया है।
अजमल ने कहा कि “मन बहलाने का कोई साधन नहीं होने के कारण लोग ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं”। उनका माना कि जनसंख्या विस्फोट आज के दौर की एक बड़ी समस्या है, लेकिन उन्होंने इसके पीछे ऐसा तर्क दिया जिसको सुनने के बाद हर किसी की भी हंसी छूट जाए। अजमल ने बताया कि बढ़ती आबादी का मुख्य कारण है, कि "लोगों के पास इंटरटेनमेंट नहीं है। सुख से रहने के लिए करंट नहीं है, बिजली नहीं है। इंसान हैं वो भी। गरीब जब रात को उठेगा, मियां-बीबी हैं, दोनों जवान हैं। क्या करेंगे? बच्चे ही तो पैदा करेंगे और क्या करेंगे?"
अजमल ने अपना जवाब दो हिस्सों में बांटते हुए कहा कि "पॉपुलेशन एक समस्या है। इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है। सॉल्युशन यही है कि लोगों को तालीम दो, एजुकेट करो, पढ़ाओ। जब वो पढ़-लिख लेंगे तो अपने अच्छे-बुरे को खुद समझेंगे।" लेकिन दूसरे हिस्से में उन्होंने कहा कि " गरीबी है, एंटरटेनमेंट, बिजली, पंखा नहीं है और जवानी है तो क्या करेंगे बच्चे ही पैदा करेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |