/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/13/a-1623560588.jpg)
अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको तीन ऐसे धांसू इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में बता रहे हैं जहां आप कम निवेश करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। आपने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी (SIP) का नाम जरूर सुना होगा। यह SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे पॉपुलर तरीका है। यहां अपनी सुविधा के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। Systematic Investment Plan में निवेश करने के लिए कई तरह के बेहतर प्लान है। इसमें लॉन्ग टर्म में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना अधिक होती है। मार्केट में ऐसे कई प्लान हैं, जिनमें आप 100-500 रुपये लगाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
मार्केट में कई ऐसे प्लान हैं, जिन्होंने 5 साल में ही 15 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक शानदार रिटर्न दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में वैल्यू रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है कि PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड, कोटक स्मालकैप फंड पर निवेशकों ने शानदार रिटर्न हासिल किया है।
* PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड ने पिछले 5 साल में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी 5 साल में अगर आपने 3 लाख रुपये निवेश किया है तो इसकी वैल्यू बढ़कर 11 लाख रुपये पहुंच गई है।
* कोटक स्मालकैप फंड ने पिछले 5 सालों में 23 फीसदी से ज्यादा का अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है। 5 साल में अगर आपने 3 लाख रुपये निवेश किए हैं। इसकी वैल्यू बढ़कर 10.54 लाख रुपये हो गई है।
* मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप ने पिछले 5 साल में 23 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी अगर आपने 3 लाख रुपये निवेश किया है तो इसकी वैल्यू 10.47 लाख रुपये हो जाएगी।
स्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान्स के कई फायदे भी हैं। अगर आप SIP के जरिए निवेश करते हैं तो ज्यादा लाभ हो सकता है। इसमें आपको 50 लाख तक का फ्री बीमा समेत अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। कई म्यूचुअल फंड कंपनियां एसआईपी बीमा कवर बतौर अतिरिक्त बेनेफिट देती हैं। आमतौर पर ये लाभ तब मिलेगा जब निवेशक ने 36 महीने के एसआईपी का विकल्प चुना हो। इसमें जीवन बीमा की राशि पहले साल के बाद बढ़ती रहती है।
18 से 50 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति SIP बीमा का लाभ उठा सकता है। हालांकि, कवरेज समाप्त होने की अवधि 55 या 60 वर्ष की आयु तक हो सकती है। इसमें अधिकतम कवरेज की सीमा अलग-अलग फंड हाउसों की ओर से तय की जाती है। कुछ कंपनियां जहां 21 लाख रुपए तक का कवरेज देते हैं, वहीं दूसरे फंड हाउस 50 लाख रुपए तक का बीमा दे रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |