फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जबरदस्त फिल्मों के साथ ही अपनी रियल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उन्हीं के साथ उनकी बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) भी इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड (Alia Kashyap boyfriend) शेन ग्रेगोइरे के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। 

आलिया और शेन का रोमांटिक अंदाज देखकर हर कोई इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। उन्हीं में से एक है बॉलीवुड एक्ट्रेस जह्नावी कपूर (Jhanvi Kapoor)। जह्नावी ने आलिया की फोटोज पर बस एक शब्द लिखा ‘मेडिटेट’ यानी ध्यान रखना। आलिया इन दिनों शेन को भारत घुमा रही हैं। हाल ही में आलिया ने बिकानेर के एक होटल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शेन को किस कर रही हैं।

वहीं एक्ट्रेस जह्नावी कपूर (Jhanvi Kapoor) का फोटोशूट भी इन दिनों सुर्खियां बंटोर रहा है। एक मशहूर मैगजीन के लिए जह्नावी ने यह शूट करवाया है। जिसमें वह मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की डिजाइन की शानदार ड्रेसेज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में जह्नावी क्रॉप टॉप और मरमेड स्टाइल स्कर्ट में नजर आ रही हैं। तो दूसरी में फोटो में वह ब्लू-ग्रे लहंगे में दिख रही हैं।