/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/15/dailynews-1639589865.jpg)
कोरोना वायरस का नया ओमीक्रॉन वेरिएंट ब्रिटेन (Britain Omicron Variant) में कहर बरपा रहा है. एक विशेषज्ञ ने कहा है कि अगर सरकार प्रतिबंधों में सख्ती नहीं करती है, तो इन सर्दियों में हर दिन ओमीक्रॉन से जुड़ी 5,000 से अधिक मौत हो सकती हैं. ये चेतावनी ऐसे वक्त पर दी गई है, जब ब्रिटेन में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं. यहां एक दिन पहले जारी आंकड़ों में बताया गया है कि 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस (Coronavirus) के 93,045 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा पिछले हफ्ते से 60 फीसदी ज्यादा है.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ओमीक्रॉन के मामले हर दिन दोगुने हो रहे हैं और तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लंदन में ओमीक्रॉन प्रभावित क्षेत्रों में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तीन तिहाई से अधिक हो गई है. आज के लगभग एक चौथाई मामले अकेले लंदन में ही मिले हैं (UK Omicron Cases). जब 24 नवंबर को दुनिया को ओमीक्रॉन वेरिएंट के प्रति सचेत रहने को कहा गया था, उस दिन के बाद से अब तक यहां मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी देखी गई है. बीते 24 घंटे में ब्रिटेन में अकेले ओमीक्रॉन वेरिएंट के 3201 नए मामले सामने आए हैं. जिससे ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 14,909 हो गई है.
इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन ने बढ़ते मामलों के बीच नए साल पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए कहा है. फर्ग्यूसन और उनकी टीम ने पाया कि अगर कम मामले भी आए और प्रतिबंध नहीं लगे, तो भी ओमीक्रॉन की वजह से जनवरी में रोजाना करीब 3000 मौत दर्ज हो सकती हैं (Lockdown in Britain). इन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे पता चले कि ओमीक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक है. शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि लोगों के इससे दोबारा संक्रमित होने और वैक्सीन को कम प्रभावी करने की संभावना साढ़े पांच गुना ज्यादा है.
प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन ने पहली लहर में बिना लॉकडाउन के 5000 कोविड मौतों का अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा कि संभावित नई लहर के प्रभाव को कम करने के लिए एक या दो सप्ताह में कड़े प्रतिबंध लागू करने की आवश्यकता है. अब इस तरह के नए सुझावों से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि ब्रिटेन में क्रिसमस और नए साल पर प्रतिबंध लग सकते हैं. हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) ने कहा है कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं होता, तब तक लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |