/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/10/01-1639126057.jpg)
गुजरात में कोरोना विषाणु के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के दो और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वेरीयंट के कुल तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है हालांकि ये तीनों एक ही परिवार के हैं और जामनगर (Jamnagar) में ही मिले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि अफ्रीकी महाद्वीप (African continent) के देश जिम्बाब्वे से गत 27 नवंबर को जामनगर लौटे 72 साल के एक वृद्ध में ओमिक्रोन वेरीयंट (Omicron variant) के संक्रमण की दो दिसंबर को पुष्टि हुई थी। वह राज्य में ऐसा पहला मामला था।
आज उनकी पत्नी और साले में भी इसकी पुष्टि हुई है। उन्हें एहतियात के तौर पर पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका, बोत्स्वाना समेत कुछ अन्य देशों में कहर बरपा रहे तथा अपने विशेष प्रकार के उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) के कारण दुनिया भर के चिकित्सा वैज्ञानिकों के लिए गम्भीर चिंता का विषय बने इस नवीनतम कोरोना वेरीयंट (Omicron variant) की गुजरात में विधिवत दस्तक के मद्देनजर चार दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने विशेष समीक्षा बैठक भी की।
अफ्रीकी महाद्वीप (African continent) और अन्य देशों से हाल में लौटे यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। गुजरात में कल शाम पांच बजे तक के पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 70 नए मामले मिले थे जबकि 28 स्वस्थ हुए थे। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 459 थी। करीब साढ़े छह करोड़ आबादी वाले इस पश्चिमी राज्य में अब तक कोरोना टीके के सवा आठ करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |