देश में कोरोना (Corona) के मामले फिर से तेजी से लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वैक्सीनेशन अभियान भी अपनी रफ्तार से चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,94,720 मामले दर्ज गए हैं। नए मामले ओमिक्रॉन के 4800 से अधिक सामने आए हैं। महाराष्ट्र सबसे आगे हैं क्योंकि यहां 1281 केस दर्ज किए जा चुके हैं।


देश में मौत का आंकड़ाकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जो कि बहुत ही ज्यादा है। देश में 442 लोग की मौत कोरोना से हुई है। अभी एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,55,319 बताए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.05 प्रतिशत  हो गई है।