महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप से छह व्यक्ति संक्रमित पाये गये जिससे राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 54 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में कहा कि इनमें से दो रोगियों का तंजानिया की यात्रा का इतिहास था, दो अन्य इंग्लैंड से और एक पश्चिम एशिया से लौटा था. इनमें से पांचों का टीकाकरण हो चुका है और इनमें से दो मरीज महिलाएं हैं. एक और नया मरीज पुणे जिले के जुन्नार का पांच वर्षीय एक लड़का है.

बयान में कहा गया है, ‘‘आज कुल छह मामले सामने आये - उनमें से चार मुंबई में हवाई अड्डे की स्क्रीनिंग के दौरान पाए गए. इन चार मरीजों में एक मुंबई, दो कर्नाटक और एक औरंगाबाद का है जबकि दो का तंजानिया की यात्रा का इतिहास था, दो अन्य ने इंग्लैंड की यात्रा की थी.'' इसमें कहा गया है कि चारों फिलहाल मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में पृथकवास में हैं. इनमें दो महिलाएं हैं. मरीजों की उम्र 21 से 57 साल के बीच है. विभाग ने बयान में कहा, ‘‘पांच साल के एक लड़के, जो पुणे जिले के जुन्नार के दुबई यात्रियों के करीबी संपर्क में है, में ओमिक्रॉन स्वरूप का पता चला है.''

पुणे शहर के पास पिंपरी चिंचवड बस्ती में, पश्चिम एशिया की यात्रा के इतिहास वाला 46 वर्षीय एक व्यक्ति इस स्वरूप से संक्रमित पाया गया है. मरीज में हल्के लक्षण हैं और फिलहाल वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है.

भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 151 हुए

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के छह और नए मामले सामने आने तथा ब्रिटेन से हाल ही में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के भी कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर 151 हो गए. 

अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं, पिछले 24 घंटे में चार और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए.