/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/20/01-1639982152.jpg)
भारत में ओमिक्रॉन (Omicron in India) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron cases in delhi) के दो और नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 157 हो चुकी है। बता दें कि ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 57 मामले महाराष्ट्र से आए हैं। वहीं राजस्थान (Omicron cases in Rajasthan) में 17, दिल्ली में 24, गुजरात (Omicron cases in gujrat) में 10, उत्तर प्रदेश में 2, केरल में 11, कर्नाटक में 14, तेलंगाना में 21, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में एक-एक मामला सामने आया है।
वहीं भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (covid19) के 6,563 नए मामले सामने आए जबकि 132 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को दी। बीते 24 घंटे में 132 लोगों की मौत (death to corona in india) हुई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,77,554 हो गई है। बीते 24 घंटों में 8,077 लोगों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,87,017 हो गई है। भारत में कोरोना के 82,267 सक्रिय मामले हैं, जो 572 दिनों में सबसे कम है।
साथ ही देशभर में कुल 8,77,055 टेस्ट (covid test in india) किए गए। भारत ने अब तक 66.51 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। लोगों को बीते 24 घंटों में 15,82,079 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 137.67 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,44,91,123 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक 17.99 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |