/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/29/dailynews-1640790846.jpg)
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron variant of the coronavirus) वेरिएंट को लेकर बढ़ती चिंता (Prime Minister Narendra Modi's visit to the United Arab Emirates) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत की यात्रा स्थगित कर दी गई है. पीएम मोदी का खाड़ी के इन दो मुल्कों का दौरा छह जनवरी को होने वाला था. साउथ ब्लॉक के सूत्रों के अनुसार, ओमिक्रॉन मामलों की बढ़ती संख्या के कारण यात्रा को रिशिड्यूल करना होगा और संभवतः फरवरी में खाड़ी देशों की इस यात्रा को आयोजित किया जा सकता है.
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका और यूरोप इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अब डेल्टा वेरिएंट की जगह ले ली है और देश में 58 फीसदी मामलों के पीछे इसी वेरिएंट का हाथ है.
वहीं, ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने की वजह से कोविड-19 मामले प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. भारत में अभी स्थिति काबू में है. अभी तक देश में 800 के करीब ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं. इस नए वेरिएंट की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को की गई थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |