/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/12/01-1639311267.jpg)
कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Coronavirus) भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है। एक स्टडी में दावा है कि ओमिक्रॉन के कारण जनवरी में यूके में बड़ी लहर आ सकती है। वहीं, भारत में अब तक 36 केस आ चुके हैं। आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला संक्रमित मिला है। महाराष्ट्र (Omicron Cases in Maharashtra) में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का चौथा संक्रमित सामने आया है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 37 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बता दें कि अब तक महाराष्ट्र में 18, राजस्थान (Omicron Cases in Rajasthan) में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, चंडीगढ़ में 1, आंध्र प्रदेश (Omicron Cases in Andhra Pradesh) में 1 संक्रमित मिल चुका है।
इस बीच भारत में कोरोना (corona cases in india) के मामलों को लेकर खुशखबरी है कि अब मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना के 7 हजार 774 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 2.7 प्रतिशत कम हैं। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में कोरोना के कुल 8 हजार 464 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 306 कोरोना मरीजों की जान भी गई है।
अब देश में कोरोना (coronavirus) के ऐक्टिव यानी इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ 92 हजार 281 ही रह गई है। कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 41 लाख 22 हजार 795 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण ने अब तक देश में 4 लाख 74 हजार 434 लोगों की जान भी ली है।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |