कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से दुनिया दहशत में है। भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच भारत में जनवरी-फरवरी में इस नए वेरिएंट के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन के मामले में इस दौरान डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) से भी तेजी से फैल सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओमिक्रॉन (Omicron cases in india) के देश में फैलने की रफ्तार डेल्टा से ज्यादा हो सकती है। उन्होंने बताया कि जनवरी-फरवरी में ओमिक्रॉन के केस बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि ओमिक्रॉन (Omicron)  का संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं होगा।

अधिकारी ने बताया कि ओमिक्रॉन (Omicron)  पर किए गए स्टडी से पता चलता है कि यह अब स्थानीय बीमारी वाले स्टेज में पहुंचता दिख रहा है और इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। इस स्तर में संक्रमण तो तेजी से होगा लेकिन ये गंभीर नहीं होगा। वहीं तेलंगाना (Omicron cases in Telangana) में कोरोना वायरस के नए रूप ओमिक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि हुई है। तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. श्रीनिवास राव ने बुधवार को यहां इसकी पुष्टि की। 

उन्होंने बताया कि केन्या और सोमालिया (Kenya and Somalia) से 12 दिसंबर को शम्शाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Rajiv Gandhi International Airport) पर आए दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए हैरदाराबाद स्थित सेंटर फॉर सेलुलर एंड मोलेकुलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) (CCMB) भेजा गया था, जहां दोनों के ओमिक्रॉन से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई। ओमिक्रॉन से ग्रसित पाए गए मरीजों में केन्या से आई एक 24 वर्षीय महिला है, जबकि दूसरा 23 वर्षीय व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि टोलीचौकी की महिला को इलाज के लिए गाचीबोवली के तेलंगाना आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (टीआईएमएस) (TIMS) में भर्ती कराया गया है। दूसरे मरीज को भी इसी अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं के दो करीबी संपर्कों के नमूने एकत्र किए गये हैं और यह पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा कि क्या वे ओमिक्रॉन से ग्रसित हैं।