नई दिल्ली। कूलर पुराना होने पर गर्मियों के मौसम में कम ठंडी हवा देना शुरू कर देता है जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है। ऐसा इसलिए कि AC के अलावा हमारे पास कूलर ही सहारा होता है। ऐसे में यदि आप भी पुराने कूलर की इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपका पुराना कूलर चलते ही पानी की फुहार फेंकेगा।

यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में कंबल ओढ़ने पर मजबूर कर देगा ये साधारण पंखा, कीमत बस इतनी सी

नया पंप लगाएं

कूलर पुराना होने पर उसका पंप भी काम करना कम देता है और ठंडी हवा भी कम हो जाती है। ऐसे यदि आपके साथ भी ऐसी ही समस्या हो रही है तो सबसे पहले कूलर पंप बदल दें। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि पंप पानी अच्छी तरह उठाता है और कूलिंग पैड पर पानी ज्यादा आने के बाद कूलिंग भी ज्यादा होती है।

बदल दें कूलिंग पैड

आपको अपने कूलर के कूलिंग पैड को भी बदलना चाहिए। कूलिंग पैड बदलने की वजह से भी आपके कूलर की कूलिंग डबल हो जाती है। अगर आपको भी कूलिंग पैड की वजह से कूलर की कूलिंग कम लग रही है तो आपको तुरंत इसे बदल देना चाहिए। कूलिंग पैड जाम पर इसकी हवा भी कमी आ जाती है।

यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता AC, गर्मी में घर को बना देगा शिमला जैसा ठंडा

पंखे की साफ—सफाई

पुराना होने के बाद कूलर का पंखा भी कम हवा फेंकता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो पंखे को क्लीन कर लें। कई बार पंखे कंडेंसर वीक होने के कारण उसकी स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में आपको इसका भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।