
कोकराझाड़। आज कोकराझाड़ के शांतिनगर के वार्ड नंबर 2 में एक 55 वर्षीयवृद्ध ने पांच वर्षीया बच्ची के साथ बलात्कार करके एक बार फिर से मानवता को कलंकित किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकराझाड़ ब्लॉक कार्यालय में नौकरी करने वाले खगेन देवनाथ उर्फ अमियो देवनाथ ने अपने पड़ोस की एक बच्ची के साथ दो दिनों से लगातार बलात्कार कर रहा था । इसके बाद बीती रात को बच्ची ने अपनी मां से गुप्तांग में दर्द होने की शिकायत की तथा बलात्कार की सारी घटना बताई तो उसकी मां ने पूरी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी ।
स्थानीय लोगों ने बलात्कारी के पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर के खगेन देवनाथ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बच्ची के परिवार वालों बीपीएफ़ महिला समिति व दल संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए बलात्कारी को फांसी देने की मांग की है ।
बताया जाता है कि उक्त बच्ची तीन-चार दिन पहले ही बंगाल के सामुकतोला से अपने मामा के घर घुमने के लिए आई हुई थी । इस घटना ने पुरे कोकराझाड़ को झंकझोर कर रख दिया है ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |