/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/16/Ola-S1-Electric-Scooter-1629093967.jpg)
भारत में Ola Electric Scooter लॉन्च कर दिया गया है। बेहतरीन डिजाइन, ज्यादा बूट स्पेस और शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही ढेरों फीचर्स से लैस ओला इलेक्ट्रिक को Ola S1 Electric Scooter और Ola S1 Pro Electric Scooter इन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Ola S1 Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसके Ola S1 Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है, वहीं Ola S1 Pro Electric Scooter की कीमत 129,999 रुपये है। अगल-अलग स्टेट में इसपर ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जैसे कि दिल्ली में स्टेट और FAME सब्सिडी के बाद Ola S1 की कीमत 85,099 रुपये और Ola S1 Pro की कीमत 110,149 रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे ज्यादा सब्सिडी का लाभ गुजरात के लोगों को मिलेगा। आपको बता दें कि ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होगी और इसकी डिलिवरी अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। ऐसे में लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्मार्टफोन की तरह भी है, जिसमें आपको कॉलिंग और यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ ही कस्टमाइजेशन और नैविगेशन के साथ ही प्रोफाइलिंग की भी सुविधा मिलती है।
खूबियां
रिवर्स में भी इसे चला सकते हैं।
फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल फीचर।
MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस।
3 जीबी रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस।
4G, Wifi और Bluetooth सपोर्ट।
जैसा चाहें, वैसा इंजन का साउंड रखें।
स्कूटर में ही तरह-तरह के म्यूजिक का मजा।
ओला स्कूटर में इन-बिल्ट स्पीकर का मजा, पार्टी करें सड़कों पर।
दो-दो हेलमेट रखने की जगह, मतलब बूट स्पेस काफी ज्यादा।
बेहतरीन हेडलैंप पर दिल आ जाएगा।
महज 3 सेकेंड में 0-40 KMPH की स्पीड।
115 KMPH की टॉप स्पीड।
181 किलोमीटर तक की IDC बैटरी रेंज।
वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक की सुविधा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |