पंजाब के बठिंडा में दिमाग को सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक के सीने में लोहे का एंगल आर-पार निकल गया। हैरानी वाली बात तो यह है कि एंगल के आरपार होने जाने के बाद भी युवक जिंदा है।  बता दें कि यह घटना तब हुई जब टायर फटने से पैसेंजर सीट पर बैठे एक युवक हरदीप के सीने में सड़क के किनारे लगा छह फुट आयरयन एंगल सीने के आर-पार हो गया।


युवक को बड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स के देखते ही पसीने छुट गए। बता दें कि 6 डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल की 21 सदस्यों की एक टीम ने पांच घंटे ऑपरेशन के बाद आयरन ऐंगल को काट कर युवक के सीने से बाहर निकाला। युवक की हालत अभी खतरे से बाहर है। अस्पताल के सर्जन डा. संदीप ढंड ने बताया कि यह आयरन एंगल थोड़ा सा भी यदि दिल को छू जाता तो युवक की मौत हो जाती।


युवक के सीने में आर पार होने के बाद भी युवक बात कर रहा था। बात करते हुए उसने डॉक्टर्स से कहा कि वे इस आयरन एंगल को निकाल दें बाकी सब वाहेगुरू के हाथ में है। डॉक्टरों ने छह फुट आयरन एंगल को पहले दोनों और से काटा फिर यवुक को बेहोश करके ऑपरेशन करना शुरू किया। डॉक्टरों को इस बात का पता था कि ऑपरेशन के दौरान एंगल के कटे हुए टुकड़े के बाहर निकलते ही भारी मात्रा में खून निकलेगा लेकिन, डॉक्टरों ने हरदीप के सीने से आयरन एंगल को निकाल ही दिया।