बिहार के बक्सर में कोरोना के खौफ के चलते बहुत हैरान कर देने वाला मंजर देखने को मिला है, जहां गंगा में तैरती हुई कोविड-19 पीड़ितों के लगभग 40 शव एक घाट पर ढेर हो गए है। कोरोना मरीजों की इतनी सारी लाशों के देखकर हर कोई खौफ में आ गया है। कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान में लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। दूसरी ओर बिहार के बक्सर जिले में गंगा घाट पर लाशें तैरती देखी गई है।
 

इतनी बड़ी तादाद में शवों का मिलना पूरे देश को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि कोरोना-19 सकारात्मक रोगियों या उनके शवों के प्रति असंवेदनशीलता का कोई अंत नहीं है। इस बीच, शवों की बरामदगी को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच दोषपूर्ण खेल शुरू हो गया है। बिहार के बक्सर जिला प्रशासन ने कहा है कि शव पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के हैं। बक्सर जिला प्रशासन ने कहा कि शवों ने गंगा नदी को बहा दिया और वहां घाट पर ढेर हो गए।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के कटिहार अस्पताल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर कोविड पीड़ितों के शवों को नदी में फेंक दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। इस वीडियो में कटियार अस्पताल के कर्मचारियों को शवों को एम्बुलेंस से बाहर निकालकर नदी में फेंकते हुए दिखाया गया है। जिला प्रशासन ने एक अस्पताल में कोविड के शवों को डंप करने का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।