पत्नी की बेवफाई (wife infidelity) से गुस्साए पति ने आखिरकार ऐसा कदम उठाया, जिससे उसे 13 हफ्तों की जेल हो गई। मामला सिंगापुर का है। जहां एक शख्स ने पत्नी के फोन से उसकी अश्लील फोटो (Obscene photo) चुराई और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को फोटो चुराने और उसे वायरल करने का दोषी पाया है. 

बता दें कि पति को अपनी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध (illicit relation) होने का शक था। ऐसे में दोनों के बीच तनाव चल रहा था और साल 2019 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद पति 6 फरवरी को अपनी पत्नी के घर पहुंचा और उसके हाथ से फोन छीनकर भाग निकला। वो उसके फोन से इस बात की पुष्टि करना चाहता कि उसके अवैध संबंध है या नहीं। आरोपी पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल से उसके अपने प्रेमी के साथ कुछ प्राइवेट फोटो (private photo leak case) निकाले और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

इसके बाद उसने अपनी पत्नी का फोन लौटा दिया, लेकिन तब तक महिला को इसकी जानकारी नहीं थी कि उसके प्राइवेट फोटो को निकाल लिया गया है। महिला का अपने सुपरवाइजर के साथ अवैध संबध (illicit relation) थे।  आरोपी का कहना है कि ऐसा करके वो लोगों को सतर्क करना चाहता था कि जो लोग अपनी पत्नी पर आंख बंद कर विश्वास करते हैं। खासकर जिनकी पत्नी घर पर रहती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ऐसा करके अपनी पत्नी को बदनाम करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 18 महीने की जेल की मांग की थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी को 13 हफ्ते की सजा दी गई। सजा सुनाते समय जज ने कहा कि आरोपी अपनी पत्नी के बेवफाई से नाराज था। गुस्से में उसे ऐसी हरकत की। यह एक बेहद ही गंभीर मामला है।