OBC और UBI का PNB में विलय हो गया है ऐसे में इन बैंको से जुड़े काम जल्दी निपटा लें अन्यथा आपका पैसा अटक जाएगा। विलय के कारण इन दोनों बैंकों के खाताधारकों के यूजर आईडी (User ID) बदल गए हैं यानी खाताधारक पुराने यूजर आईडी से अब लेनदेन नहीं कर पाएंगे। 1 अप्रैल, 2021 से OBC और UBI के खाताधारकों का यूजर आईडी बदल जाएगा। अगर आपने यूजर आईडी नहीं बदला तो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

पीएनबी की तरफ से ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार ओरिएंटल बैंक ऑफर कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पुराने ग्राहकों का User ID बदल गया है।  OBC और UBI बैंकों का पीएनबी में विलय के बाद 1 अप्रैल, 2021 से MICR Code और IFSC Code भी बदल गए हैं।

नया User ID ऐसे करें क्रिएट
— सबसे पहले ‘Know your user ID’ ऑप्शन पर लॉगिन करें।
— eOBC ग्राहकों को अपनी 8 अंकों वाली user ID के आगे ‘O’लगाना होगा।
— eUNI ग्राहकों को अपनी 8 अंकों वाली user ID के आगे ‘U’ लगाना होगा।
— 9 अंकों की user ID वाले ग्राहकों को बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है।

पीएनबी ने यह भी जानकारी दी है कि दोनों बैंकों के पुराने IFSC कोड बदल दिए गए हैं। 31 मार्च 2021 के बाद ये कोड काम नहीं करेंगे। पुराने कोड का इस्तेमाल करने पर फंड ट्रांसफर नहीं होगा। ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का IFSC भी ऐड करना पड़ता है।