प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं बंगाली फिल्म एक्ट्रेस नुसरत (Nusrat Jahan) जहां एक बार फिर पेज तीन की स्टोरी बनकर उभरी हैं। टीएमसी सांसद (TMC MP Nusrat Jahan) ने इस बार खुलकर स्वीकार कर लिया है कि एक्टर यश दासगुप्ता (Actor Yash Dasgupta) के साथ उनका करीबी रिश्ता है। नुसरत (Nusrat Jahan) ने अपने बेटे का पिता भी यश को ही बनाया है। 

हालांकि दोनों की शादी को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो पोस्ट कर रही हैं जिसके बाद फैंस को दोनों के रिश्ते पर विश्वास होने लगा है। इसके बावजूद आधिकारिक रूप से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पिछले दिनों एक्टर यश दासगुप्ता (Actor Yash Dasgupta birthday) के जन्मदिन पार्टी की तस्वीरों के बाद हाल ही बंगाली एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनसे ऐसे संकेत मिल रहे हैं जैसे दोनों ने अपने नए रिश्ते को पहचान दे दी है।

दरअसल, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही एक तस्वीर साझा की और इसमें वो विवाहित बंगाली महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला शाखा पोला के साथ नजर आईं। तस्वीर में नुसरत ने लाल बिंदी लगाई है। एक्टे्रस का सिंपल लुक फैंस को पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें त्योहार की बधाई देते हुए उनकी शादी के बारे पूछ रहे हैं। इससे पहले दोनों की नवरात्र और दुर्गा पूजा पंडाल की तस्वीरें भी सामने आईं थीं। वहीं एक तस्वीर में नुसरत, यश की गोद में बैठी नजर आ रही थीं।