/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/11/nusrat-jahan-and-yash-dasgupta-marriage-1633939689.jpg)
टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां की यश दासगुप्ता के शादी की खबर जबरदस्त रूप से वायरल हुई है। उनकी एक फोटो की काफी चर्चा हो रही है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इन दिनों शादी कर ली है।
हालांकि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) हाल ही में मम्मी बनी हैं। उन्होंने पहले निखिल जैन से प्यार किया फिर शादी। लेकिन अब अलगाव को लेकर वह खबरों में हैं। दोनों के बीच दरार तब आई, जब ये चर्चाएं शुरू हुईं कि वह बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ रिलेशनशिप में हैं। 10 अक्टूबर को यश दासगुप्ता का बर्थडे था। इस मौके पर नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर एक्टर के सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया, जिसे देखकर ऐसा लग रहे हैं कि दोनों ने शादी (nusrat jahan marriage) कर ली है और पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं।
यह भी पढ़ें— अब आसानी से पढ़ सकते हैं WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज, ये है आसान तरीका
नुसरत (Nusrat Jahan) ने हालांकि कुछ दिन पहले अपने बेटे के पिता के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनके बेटे का पिता कोई और नहीं बल्कि यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) हैं। लेकिन तब तक लोग ये समझे बैठे थे कि दोनों ने शादी नहीं की है। लेकिन यश दासगुप्ता के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसको देख सोशल मीडिया यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों ने अब शादी कर ली है।
नुसरत ने जो तस्वीर शेयर की है, वो एक केक की है, जिस पर Husband और Father लिखा है। इस तस्वीर को देखकर लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि क्या सच में उन्होंने शादी कर ली है।
हालांकि दोनों ने अभी अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि नुसरत ने 26 अगस्त को बेटे ईशान को जन्म दिया था। वहीं, नुसरत और निखिल की शादी 2019 में तुर्की में हुई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |