/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/08/satellite-machine-1607421419.jpeg)
हाई टेक्नोलॉजी से दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है। आज हाई टेक्नोलॉजी के कारण हम मंगल ग्रह तक पहुंच गए हैं। लेकिन इंसान हाई टेक्नोलॉजी से कई तरक्की तो कर रही है लेकिन यह टेक्नोलॉजी किसी दिन इंसान को ही खत्म ना कर दें। इसका एक नमूना ईरान में देखने को मिला हैं। जहां परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फकीरजादेह की हत्या हाई टेक्नोलॉजी सेटेलाइट नियंत्रित स्मार्ट सिस्टम मशीनगन कर दी गई है। कोई सोत भी नहीं सकता है कि सेटेलाइट मशीनगन से किसी को मारा जा सकता है।
सेटेलाइट मशीनगन जो धरती पर किसी भी जगह पर बैठे बैठे चलाई जा सकती है। कहीं ऐसा ना हो कि परमाणु बम की बजाए सेटेलाइट मशीनगन का आने वाले वक्त के युद्ध में इस्तेमाल किया जाए। वैसे इस हाल में तो इसको लेकर किसी को जानकारी नहीं थी लेकिन एक वैज्ञानिक की मौत ने इस बात को दुनिया के कान में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक को मारने के लिए यह पूरा सिस्टम आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस से संचालित था।
वैसे तो ईरान ने हत्या के लिए इजरायल पर आरोप लगाया है। ईरान अधिकारियों का कहना है कि इजरायल ने पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों के सहयोग से इस वारदात को अंजाम दिया है। इजराइल का मुख्य उद्देश्य सिर्फ ईरान के परमाणु विकास को खत्म करना है। पहुंचाना है। हैरानी की बात तो यह है कि इजरायल ने ईरान के इस आरोप को ना तो स्वीकार और ना ही इसे नकारा है। जिससे साफ जाहिर होता है कि यह हत्या सेटेलाइट मशीनगन से इजराइल ने कराई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |