/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/03/11/1-1646974465.jpg)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले मोदी सरनेम केस में उन्हें 2 साल की सजा और सांसदी हाथ से निकल गई। इसके बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला। इसके बाद उन पर एक और FIR की तलवार लटक रही है। दरअसल वीर सावरकर के पोते ने राहुल को दो टूक कह दिया है कि अगर वह सावरकर पर की गई विवादित टिप्पणी पर माफी नहीं मांगते हैं तो उनपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः गर्मी आते ही अगर मच्छर कर रहे हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान तरीके, मिनटों में मिलेगा फायदा
राहुल गांधी को दी चुनौती
दरअसल लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते। राहुल गांधी की इस तरह की टिप्पणियों को सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने बचकाना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि सावरकर द्वारा माफी मांगने वाले दस्तावेज दिखाएं।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने अपने ही प्रधानमंत्री को फांसी पर लटकाया! जानिए अब जनता क्यों पीट रही छाती
राउत और ठाकरे के लिए कही ऐसी बात
उन्होंने आगे संजय राउत, उद्धव ठाकरे और शरद पवार का जिक्र किया। कहा, 'संजय राउत और उद्धव ठाकरे के मन में सावरकर के प्रति सम्मान हो सकता है, लेकिन जब तक वे सावरकर के लिए अपना समर्थन नहीं दिखाते, इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्य के तौर पर उन्हें आवंटित 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वह समय पर बंगला खाली कर देंगे। गांधी ने लोकसभा सचिवालय में उप सचिव, एमएस शाखा से सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर मिले नोटिस के जवाब में कहा कि वह अपने अधिकारों के बारे में वाकिफ हैं और उन्हें बंगले को लेकर जो नोटिस मिला है वह उसका पालन करेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |