/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/10/1011919-booster-1641791214.jpg)
कोरोना की तीसरी लहर ने कोहरमा मचाना शुरु कर दिया है। हर जगह जगह पर इसेके खतरनाक विस्फोट देखे जा रहे हैं। देश में कोरोना की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस कोरोना जंग से एक बार फिर से लड़ने के लिए अब बूस्टर डोज (Booster Dose) या प्रीकॉशन डोज (precaution dose) देने की तैयारी कर ली गई है।
आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity है, उनको वैक्सीन की तीसरी डोज (third Dose) दी जाएगी।
ऐसे लगेगी वैक्सीन-
भारत सरकार ने बताया कि जो भी लोग बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं, उन्हें वहीं वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो खुराक उन्हें मिल चुकी है। मतलब कोविशील्ड वैक्सीन (Kovishield vaccine) की दोनों डोज लगी हैं तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगने वाली है।
ऐसे होगा रेजिस्ट्रेशन (Booster Dose registration)
बूस्टर डोज (Booster Dose) या फिर प्रीकॉशन डोज लगवाने वाले लोगों को दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Cowin ऐप पर अब थर्ड डोज को लेकर एक अलग फीचर भी जोड़ दिया गया है, ऐसे में आसानी से अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |