/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/10/image-1623317326.jpg)
कोरोना वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक कराने में काफी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहकों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए रिलायंस जियो ने भी एक खास सर्विस शुरू की है जिसकी मदद से वैक्सीन के लिए स्लॉट ढूंढना आसान हो जाएगा। दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अन्य ग्राहक सेवाओं के साथ-साथ अब व्हाट्सऐप चैटबॉट के माध्यम से कोरोनावायरस वैक्सीन उपलब्धता के बारे में जानकारी देना भी शुरू कर दिया है।
Reliance Jio की इस खास सर्विस के जरिए अब लोगों को बार सेशन को रिफ्रेश करने के लिए वन-टाइम पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। वह बिना किसी झंझट के आसानी से COVID-19 vaccine की availability की जानकारी का पता लगा सकेंगे।
Jio यूजर्स अब WhatsApp चैटबॉट के जरिए अपने फोन को रिचार्ज कर सकेंगे। इसके साथ ही यह चैटबॉट आपके प्रश्नों का उत्तर देने और शिकायतें दर्ज करने में भी मदद करेगा। इसके साथ ही COVID-19 वैक्सीनशन की उपलब्धता की जानकारी भी प्रदान करेगा।
खास बात यह है कि चैटबॉट दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर यूजर्स के लिए भी काम करता है यानी अन्य यूजर्स भी वैक्सीन से संबंधित जानकारी को हासिल कर सकते हैं। अनरजिस्टर्ड नंबर या फिर नॉन-जियो नेटवर्क से जानकारी एक्सेस के लिए आवेदन मिलने पर जियो चैटबॉट पहले यूजर का वेरिफिकेशन करेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |