/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/28/money-from-twitter-1677574871.png)
नई दिल्ली। Twitter से अब यूजर छप्परफाड़ कमाई कर सकते हैं, क्योंकि इस पर एक गजब का नया फीचर आ गया है. आपको बता दें कि Elon Musk ने ट्विटर पर कई सारे अहम और बड़े बदलाव किए हैं. ट्विटर पर अब पेड ब्लू टिक वेरिफिकेशन लागू कर दिया गया है. इसका मतलब ये है कि ब्लू टिक के लिए एलन मस्क अब चार्ज वसूल रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि ट्वीट के कैरेक्टर्स को भी बढ़ाया गया है. अब जैसे यूजर फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए पैसा कमाते हैं ठीक वैसे ही ट्विटर से कमाई कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है
अब लंबे ट्वीट कर सकेंगे
ट्विटर ब्लू की सहायता से मदद से एक यूजर ने लंबा ट्वीट करके भी बताया था. इस फीचर के तहत 4000 कैरेक्टर्स की मदद से ट्वीट को क्रिएट कर सकते हैं. इसको लेकर मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा था कि ये लॉन्ग ट्वीट का अच्छा यूज है. मस्क ने यह भी कहा था कि अगले अपडेट में बेसिक फॉर्मेटिंग के साथ लंबे ट्वीट करने की सुविधा मिलेगी. इस वजह से यूजर लॉन्च ट्वीट में किसी भी तरह का कंटेंट का यूज कर सकेंगे.
मिलेगा पेमेंट ऑप्शन
इसमें सब्सक्रिप्शन प्लान को भी एड किया जा रहा है, जिससे कुछ कंटेंट के लिए लोगों से चार्ज भी कर सकें और यूजर्स एक क्लिक में पेमेंट भी कर सकें. लोगों को ट्विटर का यह प्लान काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि इससे यूजर्स के कमाई के रास्ते खुल जाएंगे.
यह भी पढ़ें : होली पर घर जाने वाले हो जाएं खुश! इस ऐप से मिलेगा ट्रेन का गारंटीड कंफर्म टिकट
आइडिया अच्छा है
इसको लेकर एक यूजर ने लिखा है मस्क का ये आइडिया अच्छा है. ऐसे में अब ऑथर ट्विटर पर पूरी किताब को पब्लिश कर सकते हैं. एक चैप्टर को एक ट्वीट में रखा जाएगा और पहला ट्वीट ही फ्री रहेगा. ट्विटर पर क्रिएटर्स के लिए यह अच्छा कमाई का जरिया साबित हो सकता है. इसको जल्द ही यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |