
नई दिल्ली। पश्चिम एशिया के एक और देश जॉर्डन ने भी भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व नेताओं द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के बारे में दिये गये विवादास्पथ बयान की निंदा की है।
इससे पहले सऊदी अरब, कुवैत, ईरान, कतर तथा खाड़ी सहयोग परिषद के साथ साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी इस बयान की निंदा की थी।
जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हैथम अबू अल्फोल ने एक वक्तव्य में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेताओं के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि जॉर्डन इस्लामिक और अन्य धार्मिक हस्तियों के बारे में आपत्तिजनक बयानों की निंदा करता है।
यह भी पढ़े : 6 जून का दिन कुछ राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, किसी वरदान सेे कम नहीं आज का दिन
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन नेताओं को बर्खास्त किये जाने के निर्णय को सही कदम करार दिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |