
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट पुलिस के सपने को हकीकत में तब्दील करने के उद्देश्य से असम पुलिस की ओर से गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस में बड़े बदलाव किए गए हैं।
असम पुलिस की ओर से पायलट प्रॉजेक्ट के तहत गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस की पूरी पोशाक बदल दी गई।
CM @sarbanandsonwal launched Pilot Project for Guwahati Traffic Police at Judges Field in the city. Introducing #SmartPolice for #SmartCity. pic.twitter.com/mntGF9tbUP
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) May 22, 2017
वहीं गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस में नई पोशाक के साथ 200 कांस्टेबलों को शामिल किया गया है। जिन्हें राज्य के विभिन्न जिलों से चुन-चुनकर डेपूटेशन पर गुवाहाटी लाया गया है।
200 नए ट्रैफिक कांस्टेबल के आने से ट्रैफिक पुलिस की मौजूदा क्षमता 218 से बढ़कर अब लगभग दो दोगुणी हो गई है।
गुवाहाटी के जजेज फिल्ड में सोमवार को मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने नई पोशाक धारण किए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से सलामी ली।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |