
अब आप अपना पेन कार्ड मात्र 50 रूपए में बनवा सकते हैं। आपका Permanent Account Number यानी PAN card गुम होने या उसमें किसी तरह का बदलाव करवाना बहुत ही आसान हो गया है। इसके लिए असम सरकार ने संपूर्ण गाइडलाइन जारी की है। हालांकि Income Tax विभाग ने नया पेन कार्ड बनवाने के लिए सभी प्रक्रियाएं सरल कर दी है। अब आप अपना नया पेन कार्ड महज 50 रूपए में ऑनलाइन ही बनवा सकते हैं।
आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग UTITSL अथवा NSDL-TIN के द्वारा PAN cards जारी करवाता है। ऐसे में अपना पेन कार्ड बनवाने के लिए अब आप सीधे ही इन विभागों से संपर्क कर सकते हैं।
The PAN is a vital identity document. In case you lose or damage it, get a reprint with a few simple steps. pic.twitter.com/DMcwsVYjjJ
— MyGov Assam (@mygovassam) October 16, 2019
हालांकि असम सरकार की तरफ से भी नया पेन कार्ड बनवाने के लिए गाइडलाइन ट्विटर पर जारी की गई है जो इस प्रकार है।
— पेन कार्ड बनवाने के लिए NSDL और UTITSL की वेबसाइट पर जाएं और Reprint PAN card ऑप्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपसे आपकी जानकारियां पूछी जाएंगे जिसमें आपका PAN card number, Date of Birth और Aadhar number शामिल होंगी।
— एकबार मांगी गई जानकारियां भरने के बाद आपको अपना पेन कार्ड भारत में कहीं भी मंगवाने पर 50 रूपए देने होंगे। हालांकि भारत से बाहर के पते पर गंवाना चाहते हैं तो इसके लिए 959 रूपए शुल्क देना होगा।
— इसके अलावा आप अपना e-PAN card download भी उपरोक्त विभागों की वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
— नए इनकम टैक्स रूल्स के मुताबिक आप पेन कार्ड की हार्ड कॉपी की बजाए सॉफ्ट कॉपी भी रख सकते हैं और ये मान्य है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |