Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें 1000 रुपये तक का Reward दिया जा रहा है जिसका फायदा वो आसानी से उठा सकते हैं। यह फायदा आप थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए उठा सकते हैं।

अगर आप Freecharge यूज करते हैं तो आपको पहली बार जियो रिचार्ज करने पर फ्लैट 30 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके लिए कोड में JIO30 डालना होगा। मौजूदा जियो ग्राहक इस ऐप में फ्लैट 20 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं। पेमेंट से पहले कोड में JIO20 डालें।

E-Commerce कंपनी Amazon भी जियो यूजर्स को रिवार्ड दे रही है। जियो के नए और पुराने ग्राहकों को यहां 125 रुपये का रिवार्ड मिल रहा है। इस रिवार्ड को आप कैशबैक या फिर कूपन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
पेमेंट ऐप Mobikwik में जियो के नए ग्राहक 50 रुपये का फ्लैट कैशबैक ले सकते हैं। जबकि जियो के मौजूदा ग्राहक इस ऐप में 100 रुपये तक का सुपरकैश पा सकते हैं।

ऑनलाइन पेमेंट ऐप PhonePe भी किसी से पीछे नहीं है। जियो के नए ग्राहक यहां 260 रुपये तक का रिवार्ड पा सकते हैं। जियो के मौजूदा ग्राहकों को यहां 200 रुपये तक का रिवार्ड मिल रहा है।

जियो ग्राहकों के लिए इससे शानदार ऑफर नहीं हो सकता। जियो यूजर्स रिचार्ज या बिल पेमेंट के लिए Paytm बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यहां जियो के नए ग्राहक 300 रुपये तक का रिवार्ड पा सकते हैं। जियो के मौजूदा ग्राहकों को Paytm से 1000 रुपये तक का रिवार्ड मिल सकता है।