आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर है। UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने आधार कार्ड धारकों को एक नयी सुविधा दे दी है। अब आधार कार्ड धारक बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) के भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) कर सकते हैं। 

अभी तक आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी। बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर किए कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता था, क्योंकि डाउनलोड से पहले ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऐलान के बाद अब बिना मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

UIDAI के इस कदम के बाद जिन लोगों का मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो वे आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आइए बगैर मोबाइल नंबर के आधार को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को समझते हैं।

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड

अगर आप बगैर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को डालने के बाद 'My mobile number is not registered' के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको वैकल्पिक मोबाइल नंबर या फिर गैर पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। 

इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करना होगा। उसके बाद ‘नियम और शर्त’ चेकबाक्स पर क्लिक करके आखिर में सबमिट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे। रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए यहां पर आपको प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा। यहां पर आपको मेक पेमेंट के विकल्प का चुनाव करना होगा।

डाउनलोड करने की सामान्य प्रक्रिया

इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर https://uidai.gov.in/ जाना होगा। उसके बाद My Aadhaar पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Get Aadhaar कैटेगरी में आर्डर आधार पीवीसी कार्ड (Order Aadhaar PVC Card) पर क्लिक करना होगा। फिर जो नया पेज खुलेगा, वहां पर भी आपको Order Aadhaar PVC Card के ऑप्शन पर ही क्लिक करना होगा। यहां पर आपको 12 अंक का आधार नंबर या 16 अंक का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) दर्ज कर सकते हैं। इसको भरने के बाद सिक्योरिटी कोड डालना होगा।