/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/18/dailynews-1629274759.jpg)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कार चला रहा जुबेर स्टेयरिंग छोड़कर कांच से निकलकर छत पर चढ़ा पर और तिरंगा लहराने लगा, बिना ड्राइवर के चल रही कार को देखकर लोग स्तब्ध रह गए। वीडियो के वायरल होने के बाद टीटी नगर पुलिस ने जुबेर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है, जिसका अब जिला बदर का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
बताया गया है कि कुख्यात बदमाश जुबेर मौलानाा जुआं, गांजा सहित अन्य कई अवैध कारोबार करता है, जुलाई माह में क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके जुआंफड़ पर छापा मारकर कई लोगों को हिरासत में लिया था, इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने ऐशबाग टीआई अजय नायर, सहित अन्य पुलिस कर्मियों को लाइन अटैल व सस्पेंड किया था, जुबेर के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 64 मामले दर्ज है, इसके बाद भी जुबेर की हरकतों में कोई सुधार नहीं है।
बीती शाम जुबेर स्मार्ट सिटी अटल पथ से कार लेकर जा रहा था, इस दौरान वह चलती कार से स्टेयरिंग छोड़कर कार से निकलकर छत पर पहुंच गया और तिरंगा लहराने लगा, जुबेर मौलाना को चलती कार में तिरंगा लहराते देख कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टीटी नगर थाना पुलिस ने जुबेर मौलाना के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुबेर मौलाना के खिलाफ 65 मामले दर्ज है जिसमें 44 संगीन अपराध है, वह पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं रहता है, जिसके चलते उसके ठिकानों पर अधिकारी बल सहित दबिश देते है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |