/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/13/fd-1631524611.jpg)
बीजी लाइफ में सेहत पर ध्यान नहीं जाता है। गलत लाइफ स्टाइल और खान पान से कई तरह की बीमरियां से शिकार होना पड़ता है। और फिर कम उम्र ही राम के प्यारे हो जाते हैं। जिंदगी जीनी है तो सबसे पहले अपनी लाइफ स्टाइल बदलें। फैटी लीवर की कई शिकायतें आ रही है। लोग इसे शराब के ज्यादा सेवन को जिम्मेदार ठहराते हैं लेकिन शराब के साथ साथ गलत आदतें भी फैटी लीवर का कारण बनती है।
तनाव और खान-पान की गलत आदतों की वजह से ज्यादातर लोग फैटी लीवर के शिकार हो रहे हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में लीवर अहम भूमिका निभाता है। शरीर के लिए प्रोटीन का निर्माण, पाचन के लिए पित्त का उप्तादन करना, पोषक तत्वों को ऊर्जा में बदलने के साथ प्रतिरक्षा कारकों को बनाने और बैक्टीरिया व विषाक्त पदार्थों को खून से निकालकर संक्रमण से लडने में भी लिवर मदद करता है।
थोड़ी सी लापरवाही आपको फैटी लीवर का शिकार बना सकती है। फैटी लिवर का अर्थ है लिवर में अतिरिक्त फैट का जमा होना। जिसके बढ़ने पर यह लिवर फेलियर या लिवर सिरोसिस का कारण भी बन सकता है। पेट से जुड़ी कोई ना कोई समस्या परेशान करती रहती है।
फैटी लिवर के लिए जिम्मेदार
-मोटापा या अधिक वजन होना
-दवाओं का सेवन
-जरूरत से ज्यादा शराब का सेवन
-खराब डाइट
-टाइप- 2 डायबिटीज का होना
-मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम होने पर
- अनुवांशिक
-पोस्ट मेनोपॉज से गुजर रही महिला को
-जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल की शिकायत रहती है, उन्हें यह समस्या हो सकती है।
-ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से ग्रसित लोगों को भी यह समस्या हो सकती है।
लक्षण
-जिन लोगों को फैटी लिवर की समस्या होती है, उन्हें अक्सर थकान बनी रहती है और शरीर में कमजोरी रहती है।
-फैटी लिवर के रोगियों का वजन तेजी से घट सकता है और भूख कम हो जाती है। पेट में दर्द बना रह सकता है या अक्सर पेट दर्द की समस्या होने लगती है।
-शरीर में पीलिया के लक्षण दिखने लगते हैं जैसे त्वचा का रंग और आंखों में पीलापन दिखने लगता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |