त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती शनिवार (3 मार्च) को होगी। तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीट है। हालांकि तीनों ही राज्यों की 59-59 सीटों से मतदान हुआ था। त्रिपुरा में लेफ्ट, मेघालय में कांग्रेस और नागालैंड में फिलहाल एनडीए की सरकार है। सबसे ज्यादा नजरें त्रिपुरा पर टिकीं रहेंगी, जहां पिछले दो दशकों से लेफ्ट की सरकार है। केरल के अलावा लेफ्ट की सरकार बस इसी राज्य में है। इस बार बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया है। अगर बीजेपी जीतती है तो यह न सिर्फ  राज्य की राजनीति, बल्कि देश की राजनीति में एक अहम पड़ाव होगा। पिछले विधानसभ चुनाव में महज 1 फीसदी वोट पाकर 5 साल में ही इस मुकाम पर आना पार्टी के लिए अहम होगा। साथ ही इस राज्य का असर पश्चिम बंगाल की राजनीति पर भी पडऩा तय है।